CMS creates a better future for all children by maximising
their opportunities through quality education and initiatives for unity and development.
क्या आप जानते हैं कि लखनऊ विश्वविद्यालय में एक ऐसा छात्र भी था जो अत्यंत गरीब परिवार में जन्मा एवं उसने अख़बार बेच कर और छोटे-छोटे ट्यूशन पढ़ाकर अपनी यूनिवर्सिटी की फीस भरी तथा एक दिन लखनऊ यूनिवर्सिटी स्टूडेन्ट्स यूनियन का प्रेसीडेन्ट बना और आगे चलकर उसने 5 बच्चों से शुरू कर एक ऐसे स्कूल की स्थापना की जो आज गिनीज़ बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड्स के अनुसार एक ही शहर में ;वर्तमान में 55,000 छात्रों के साथद्ध सबसे अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाला दुनियाँ का सबसे बड़ा स्कूल बन गया है?